उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल को प्रारम्भ किया | Uchch shiksha mantri dr yadav ne antarrashtriya star ke swimming pool ko prarambh kiya

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल को प्रारम्भ किया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल को प्रारम्भ किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन एक सितम्बर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को आगर रोड स्थित नगर निगम कार्यालय के समीप बनाये गये स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित ओलम्पिक साइज के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल को प्रारम्भ किया। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन, श्री विवेक जोशी, श्री जितेन्द्र लिटोरिया, खेल प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक श्री विशाल राजौरिया, पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, तैराकी संघ उज्जैन संभाग के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल को प्रारम्भ किया

शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वीमिंग पुल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही शहर की अन्तर्राष्ट्रीय पैरा तैराक मनस्विता तिवारी को सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि यह स्वीमिंग पुल केवल खिलाड़ियों के लिये तैराकी की प्रेक्टिस हेतु प्रारम्भ किया गया है। स्वीमिंग पुल परिसर में चेंजिंग रूम, शॉवर बाथ, लॉकर की भी व्यवस्था की गई है। उज्जैन के तैराकी के खिलाड़ियों के लिये स्वीमिंग पुल प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक प्रेक्टिस के लिये खोला गया है। खिलाड़ियों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए इसमें अभ्यास करना होगा। मंत्री डॉ.यादव और विधायक श्री जैन ने इस अवसर पर स्वीमिंग पुल में तैराकी की।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल को प्रारम्भ किया

Post a Comment

Previous Post Next Post