आंगनबाड़ी क्रमांक 1 तिरला पर पोषण आहार माह मनाया गया
तिरला (बगदीराम चौहान) - आज आंगनबाड़ी क्रमांक 1 तिरला पर पोषण आहार माह मनाया गयाआंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा वैद्य, श्रीमती ज्योति पाटीदार ,श्रीमती काली मुकाती के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को एकत्रित करके पोषण आहार के बारे में समझाइश दी गई। जिसमें बताया गया की हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करें एवं अपने छोटे बच्चों को भी कराएं ।हरी सब्जियों में हमें आयरन भरपूर प्राप्त होता है रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।जितना हो सके अपने खेत खलियान एवं घर आंगन में ही सब्जियां उगाए बाजार की सब्जियों से बचने का प्रयास करें। इस तरह से अनेक प्रकार की पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई दी गई।
Tags
dhar-nimad