कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा की
मुरैना - समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत बहुत आगे पहुंच चुका है, अगर मुरैना जिले की उन जिलों से तुलना की जाये तो मुरैना जिला सबसे अंतिम पायदान पर गिना जा रहा है। इस प्रकार की प्रगति रही तो मुरैना जिला सितम्बर माह में संपूर्ण वैक्सीनेशन युक्त नहीं हो सकता। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये बीएमओ कैलारस से वैक्सीन डोज प्राप्त होने के बाद शतप्रतिशत नहीं लगने का कारण पूछा। इस पर बीएमओ ने कहा कि सहाब लोग वैक्सीनेशन कराने नहीं आ रहे है। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से बीएमओ कैलारस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि मुरैना जिले का अभी भी 63 प्रतिशत प्रथम वैक्सीनेशन हुआ है, जबकि द्वितीय डोज बहुत कम मात्रा में लोगों ने लगवाया है। महिला बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास, नगरीय निकायों के सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि लोगों को प्रतिदिन कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर सुबह वैक्सीनेशन करायें, सायं के समय लोगों को अभियान के तौर पर प्रेरित करनें के लिये घर-घर जायें। कलेक्टर ने कहा कि कई मजदूर सुबह से मजदूरी के लिये निकलते है और शाम को 5 बजे घर वापसी होती है। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि मजदूर की मजदूरी खबरा नहीं हो और वैक्सीन भी लगे। इसके लिये जिन क्षेत्रों में मजदूर लोग निवासरत है, उन क्षेत्रों में सायं के समय 6 से 8 बजे तक वैक्सीनेशन भी किया जा सकता है। कलेक्टर ने प्रत्येक जनपद, सीएमओ से प्राप्त वैक्सीनेशन लक्ष्य की समीक्षा की। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि 2 सितम्बर को जिले में 35 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें नगर पालिका अम्बाह को 1 हजार, नगर पालिका पोरसा को 700, नगर पंचायत पोरसा को 2 हजार 800, नगर पंचायत अम्बाह को 2 हजार 500, नगर पालिका जौरा को 700, जनपद पंचायत जौरा को 2 हजार 800, जनपद पंचायत पहाडगढ़ को 2 हजार, नगर परिषद कैलारस को 700, जनपद पंचायत कैलारस को 2 हजार 800, नगर पालिका सबलगढ़ को 700, नगर पंचायत झुण्डपुरा को 200, जनपद पंचायत सबलगढ़ को 2 हजार 600, जनपद पंचायत मुरैना को 3 हजार 200, नगर पंचायत बानमौर को 800 और नगर निगम मुरैना को 11 हजार 500 का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को शतप्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन अभियान में प्रायमरी के शिक्षक कार्य करेंगे, क्योंकि प्रायमरी स्कूल अभी खुले नहीं है। कार्य नहीं तो वेतन नहीं दिया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम मुरैना को प्रथम डोज सभी लोगों को 15 सितम्बर तक लगाया जाना सुनिश्चित करें। इसमें एसडीएम, नगर निगम, महिला बाल विकास, डॉ. पदमेश उपाध्याय युद्धस्तर पर तैयारी करें।