तिरला विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे एवं फॉगिंग कार्य जारी | Tirla vikas khand ke vibhinn shetro evam ganvo main larva surve

तिरला विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे एवं फॉगिंग कार्य जारी

तिरला विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे एवं फॉगिंग कार्य जारी

तिरला (बगदीराम चौहान) - डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप कि संभावना को देखते हुए तिरला विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे एवं फॉगिंग कार्य जारी है

ड़ेंगू एवम मलेरिया के प्रकोप की संभावना को देखते हुए विकासखंड तिरला अन्तर्गत विभिन्न वार्डो क्षेत्रों एवम ग्रामो में लार्वा सर्वे , फीवर सर्वे एवम फॉगिग का कार्य निरंतर किया जा रहा है ।

तिरला विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे एवं फॉगिंग कार्य जारी

वर्तमान तक कुल 08 ग्राम (आहू, खरसोड़ा, चिखलिया खरमपुर बोरदा ,चिलुर, नाननखेड़ा, तिरला)  में लार्वा सर्वे आशाओं के माध्यम से करवाया जा चुका है साथ ही 04 क्षेत्रों में फॉगिग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है । 12 संभावित मरीजो का मलेरिया रेपिड टेस्ट किया गया, जिसमे से सभी नेगेटिव पाए गए ।

आज दिनांक 24.09.2021 को तिरला के विभिन्न वार्डो में फॉगिग का कार्य किया गया ।

खंड चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कुमार पटेल ने बताया की  ग्राम तिरला में डेंगू रोकथाम हेतु लार्वा सर्वे व फोगिंग(धुआं) मशीन द्वारा किया जा रहा हे व  सभी ग्रामवासी से अपील की हे कि सब अपने अपने घर में सात दिन से अधिक एकत्रित पानी को बहाएं व घर के आसपास की गंदगी साफ करे व पानी जमा न होने दे ।

फीवर सर्वे एवम फॉगिग का कार्य श्री आशीष शर्मा, श्री नवल सिंह जमरा, श्री तुलसी राम पाटीदार क्षेत्रीय आशा सहयोगी एवम आशा द्वारा किया जा रहा हे  । 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News