घर बैठे बैठे करे नालसा एप पर अपनी शिकायत ओर पाए न्याय | Ghar bethe bethe kare nalsa app pr apni shikayat or paye nyay

घर बैठे बैठे करे नालसा एप पर अपनी शिकायत ओर पाए न्याय

न्याय पाने के लिए अब जागरूक हो हर नागरिक घर बैठे बैठे करे नालसा एप पर अपनी शिकायत ओर पाए न्याय यह योजना आज से सम्पूर्ण भारत मे की गई लागू जिला विविध सेवा प्रधिकरण बनेगा आम जन का संबल पोस्ट ऑफिस बनेगा इसकी मुख्य कड़ी

घर बैठे बैठे करे नालसा एप पर अपनी शिकायत ओर पाए न्याय

भिंड (मधुर कटारे) - आज भी सरकार दूरसंचार क्रांति लाने के बाद भी देश मे जागरूकता फैलाने के लिए अपने आप मे कमजोर है ।इसका जीता जागता उदाहरण हमारे देश के अंदर हो रहे अपराध ,शोषण, क्रूरता ,हिंसा बलात्कार ,हत्या जैसी संगीन घटनाओं के बाबजूद भी आम जन गरीब लोग अपनी बात वरिष्ट अधिकारी तक नही पहुँचा पाते और उनको इंसाफ नही मिल पाता है जिससे ब्यक्ति को जीवन भर आत्म ग्लानि बनी रहती है ,ओर समाज मे अत्याचार पर अंकुश के बजाए बढ़ावा मिल जाता है ,जिस की रोकथाम करने के लिए भारत सरकार ने नया एप बनाकर आम जन को अपनी शिकायत करने का मौका दिया है और उसकी शिकायत दर्ज होते ही उसको न्याय विविध सेवा प्राधिकरण के वरिष्ट अधिकारी से निःशुल्क मिलेगी जिसका कही कोई मोल नही होगा और उसके साथ न्याय भी आम जन को मिल सकेगा।

घर बैठे बैठे करे नालसा एप पर अपनी शिकायत ओर पाए न्याय

यह जानकारी जिला भिण्ड के भारतीय डाक घर पर जिला जज /सचिव सुनील दंडोतिया ,जिला विविध सेवा प्रधिकरण भिण्ड ,समरेश सिंह ,विशेष न्यायाधीश (पॉस्को )अनुराग शर्मा ,न्यायिक मजिस्ट्रेट भिण्ड के द्वारा दी गई ।जिसमें बताया गया है ।भारत सरकार हर अंतिम पंती की ब्यक्ति की सुनवाई के लिए क्राइम एव अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष में नालसा एप की शुरुआत की गई है ।और इस एप को घर घर पहुचाने की जिम्मेदारी भारतीय डाक विभाग को दी गई ।इस विभाग के प्रत्येक कर्मचारी को प्ले स्टोर के माध्यम से सभी को इस एप को डाउनलोड करना होगा और इसकी जानकारी गाँव गाँव मे गली गली में शहर में बस्तियों में पहुचाना होगा जिससे हम भारत के नागरिको को जागरुक कर सके । इस एप की जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर मनोज शर्मा ने बताया प्रत्येक डाक घर मे डाक बाबू पहले भी चिट्ठी बाट कर आम जन को संदेश पहुचाते थे ,लेकिन जब से मोवाइल चले है तब से चिट्ठी के काम बंद पड़े है ,लेकिन साक्षरता आज भी गाव में नही है और लोग आज भी अत्याचार अन्याय के शिकार हो रहे है जिनको न्याय नही मिल पा रहा है ।ऐसे लोगो को न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार ने इस एप का गठन कर आम जन को सुलभ सुविधा से जोड़ा है ।इस लिए हर नागरिक को अपने मोवाइल पर नालसा एप डाउन लोड करनी चाहिए और आम जन को जागरूक भी करना चाहिए ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News