घर बैठे बैठे करे नालसा एप पर अपनी शिकायत ओर पाए न्याय
न्याय पाने के लिए अब जागरूक हो हर नागरिक घर बैठे बैठे करे नालसा एप पर अपनी शिकायत ओर पाए न्याय यह योजना आज से सम्पूर्ण भारत मे की गई लागू जिला विविध सेवा प्रधिकरण बनेगा आम जन का संबल पोस्ट ऑफिस बनेगा इसकी मुख्य कड़ी
भिंड (मधुर कटारे) - आज भी सरकार दूरसंचार क्रांति लाने के बाद भी देश मे जागरूकता फैलाने के लिए अपने आप मे कमजोर है ।इसका जीता जागता उदाहरण हमारे देश के अंदर हो रहे अपराध ,शोषण, क्रूरता ,हिंसा बलात्कार ,हत्या जैसी संगीन घटनाओं के बाबजूद भी आम जन गरीब लोग अपनी बात वरिष्ट अधिकारी तक नही पहुँचा पाते और उनको इंसाफ नही मिल पाता है जिससे ब्यक्ति को जीवन भर आत्म ग्लानि बनी रहती है ,ओर समाज मे अत्याचार पर अंकुश के बजाए बढ़ावा मिल जाता है ,जिस की रोकथाम करने के लिए भारत सरकार ने नया एप बनाकर आम जन को अपनी शिकायत करने का मौका दिया है और उसकी शिकायत दर्ज होते ही उसको न्याय विविध सेवा प्राधिकरण के वरिष्ट अधिकारी से निःशुल्क मिलेगी जिसका कही कोई मोल नही होगा और उसके साथ न्याय भी आम जन को मिल सकेगा।
यह जानकारी जिला भिण्ड के भारतीय डाक घर पर जिला जज /सचिव सुनील दंडोतिया ,जिला विविध सेवा प्रधिकरण भिण्ड ,समरेश सिंह ,विशेष न्यायाधीश (पॉस्को )अनुराग शर्मा ,न्यायिक मजिस्ट्रेट भिण्ड के द्वारा दी गई ।जिसमें बताया गया है ।भारत सरकार हर अंतिम पंती की ब्यक्ति की सुनवाई के लिए क्राइम एव अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष में नालसा एप की शुरुआत की गई है ।और इस एप को घर घर पहुचाने की जिम्मेदारी भारतीय डाक विभाग को दी गई ।इस विभाग के प्रत्येक कर्मचारी को प्ले स्टोर के माध्यम से सभी को इस एप को डाउनलोड करना होगा और इसकी जानकारी गाँव गाँव मे गली गली में शहर में बस्तियों में पहुचाना होगा जिससे हम भारत के नागरिको को जागरुक कर सके । इस एप की जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर मनोज शर्मा ने बताया प्रत्येक डाक घर मे डाक बाबू पहले भी चिट्ठी बाट कर आम जन को संदेश पहुचाते थे ,लेकिन जब से मोवाइल चले है तब से चिट्ठी के काम बंद पड़े है ,लेकिन साक्षरता आज भी गाव में नही है और लोग आज भी अत्याचार अन्याय के शिकार हो रहे है जिनको न्याय नही मिल पा रहा है ।ऐसे लोगो को न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार ने इस एप का गठन कर आम जन को सुलभ सुविधा से जोड़ा है ।इस लिए हर नागरिक को अपने मोवाइल पर नालसा एप डाउन लोड करनी चाहिए और आम जन को जागरूक भी करना चाहिए ।