अखण्ड रामायण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री शाह घोरावाडी | Akhand ramayan karyakram main pahuche vidhayak shri shah

अखण्ड रामायण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री शाह घोरावाडी

अखण्ड रामायण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री शाह घोरावाडी

धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - आज घोरावाडी मै अखण्ड रामायण कार्यक्रम में विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी व श्री श्री 1008 दादा धूनी वाले सुखराम दास जी महाराज आंचलकुण्ड दरवार की विशेष उपस्थिति रही । विधायक जी का स्वागत ग्रामीणों  ने जोरदार किया  सभी से श्री शाह ने मुलाकात की सभी की  समस्या सुनी विधायक जी का स्वागत टेहटोरी ग्राम के युवाओं ने झिरना मै विधायक जी से मुलाकात की और अपनी समस्या को श्री शाह के समक्ष रखी जिनका समाधान तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया   गया ।घोरावाडी मै हनुमान जी की मूर्ति के लिए विधायक जी को बोला गया तो श्री शाह ने आश्वासन दिया है कि मेरे तरफ से मूर्ति भेजी जायेगी आप पंसन्द कर लो साथ मै भजन मंडली सामग्री भी देने की बात श्री शाह के द्वारा कही गई । विधायक श्री शाह सभी की समस्या सुन रहे है और लगातार क्षैत्र में दौरा कर रहे है । एक रंग मंच की घोषणा भी विधायक जी के द्वारा ग्रामीणों की मांग पर की गई । 

अखण्ड रामायण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री शाह घोरावाडी

विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी के साथ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा जी ,विधायक निज सचिव  मोहन नेमा जी,ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया ,ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष मनीष डेहरिया ,युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशा भलावी,क्षेत्रीय सेवादल अध्यक्ष  अरविंद ताराम,ग्रामीण मै महिलाओं ने  भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण भलावी,चम्मा ताराम ग्राम पटेल,सुग्रीव डेहरिया,मिन्तु उइके,दिब्बू डेहरिया,फूलसिंग तेकाम,रामाधार तेकाम,नन्दलाल डेहरिया,राघु पन्द्राम,मेखु ताराम,रामवगस डेहरिया,कमलेश डेहरिया,बलराज ताराम ,दुर्गा धुर्वे,मोनु   डेहरिया,बल्लू ताराम,अनेश उइके,दिनेश उइके ,विनय डेहरिया,टेहटोरी से युवा साथी गोविन्द   भलावी,गंगा प्रसाद धुर्वे,मंगलेश्वर उइके,गोविन्द भलावी आदि उपस्थित रहे ।_*

अखण्ड रामायण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री शाह घोरावाडी

Post a Comment

0 Comments