टांडा मे श्रीमद भागवत कथा के समापन पर विशाल शोभायात्रा निकली
टांडा/धार (यश राठौड़) - नगर के श्री नरसिंह मंदिर एवं श्री राम मंदिर मे श्रीमद भागवत कथा का सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ, समापन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा की भव्य शोभायात्रा निकली श्री नरसिंह मंदिर के कथा वाचन प्. श्री मँगलेश्वर दास जी महाराज एवं श्री राम मंदिर मे प्. श्री आशीष जी भारद्वाज के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया गया कथा के समापन पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो नरसिंह मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ माहेश्वरी मोहल्ले पर समापन हुआ शोभा यात्रा का पूरे नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं भक्तों के द्वारा जगह जगह प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया ने जलसेवा भी की तो वही फरियाली खिचड़ी कहां पर पापड़ी और उपवास के. लड्डू की , प्रसादी वितरण की गई श्री मद भागवत कथा को समाजजन अपने ऊपर विराजित क़र चल रहे थे एवं प्. श्री मंगलेश्वर दास जी महाराज एवं प्. श्री आशीष जी भारद्वाज रथ पर सवार हुए जहाँ लोगो ने श्रीफल एवं. पुष्पवर्षा क़र उनका स्वागत किआ।
0 Comments