केसूर सेक्टर में हुआ पोषण वाटिका का लोकार्पण | Kesur sector main hua poshan vatika ka lokarpan

केसूर सेक्टर में हुआ पोषण वाटिका का लोकार्पण

लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए 

केसूर सेक्टर में हुआ पोषण वाटिका का लोकार्पण

केसूर (नितेश परमार) - जनकल्याण एवम् सूराज के 20 वर्ष पूर्ण होने  पर केसूर सेक्टर मे  सुपरवाइजर श्रीमती विद्या पंचोरा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया  गया  लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र व जो बच्चे कुपोषण की श्रेणी में आते थे वह  अब सामान्य हो जाने के कारण उन्हें भी प्रमाण पत्र दिया गया जिसमें केसूर सेक्टर की समस्त कार्यकर्ता  व ग्राम पंचायत सचिव व वरिष्ठ अध्यापक श्री आनंदी लाल जी राठौड़ व  पत्रकार गण मौजूद थे । आभार श्रीमती किरण परमार ने माना सेक्टर में मौजूद कार्य करता  श्रीमती रेखा वर्मा श्रीमती ममता परमार श्रीमती माया वर्मा श्रीमती ज्योति परमार श्रीमती अनिता राठौर श्रीमती सुमित्रा मालवीय श्रीमती किरण परमार  श्रीमती अनीता राठौड़ एवं केसु र  सेक्टर की समस्त सहायिका व गाव की महिलाएं  मौजूद थी।

केसूर सेक्टर में हुआ पोषण वाटिका का लोकार्पण

Post a Comment

Previous Post Next Post