मंगलवार 21 सितम्बर से जनसुनवाई पुन: प्रारम्भ होगी | Mangalwar 21 septwmbwr se jansunvai punah prarambh

मंगलवार 21 सितम्बर से जनसुनवाई पुन: प्रारम्भ होगी

मंगलवार 21 सितम्बर से जनसुनवाई पुन: प्रारम्भ होगी

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - राज्य शासन द्वारा परिपत्र जारी कर प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं कि मंगलवार 21 सितम्बर से पूर्व की भांति जनसुनवाई कार्यक्रम पुन: प्रारम्भ किया जाये। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेश में जनसुनवाई में कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस सन्दर्भ में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निगम आयुक्त उपस्थित रहेंगे। उनके अलावा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, राजस्व, ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, खाद्य एवं आपूर्ति, कृषि, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारी भी जिला स्तरीय जनसुनवाई में मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments