स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी स्कूल को नोटिस जारी | Swami vivekanand angreji school ko notice jari

स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी स्कूल को नोटिस जारी

स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी स्कूल को नोटिस जारी

सतना - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी पब्लिक स्कूल अटरा को आरटीई के तहत प्रवेशित छात्र से फीस लिये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। कलेक्टर द्वारा प्रधानाचार्य को जारी नोटिस में कहा गया है कि ओम प्रकाश कोरी, ग्राम नन्दहा पोस्ट अटरा, जिला सतना द्वारा इस आशय का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है कि उनके पुत्र लक्ष्मी कोरी आपके विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। बच्चे का आर.टी.ई. के तहत स्वामी विवेकानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिला हुआ था, आर.टी.ई. के तहत प्रवेशित बच्चे की फीस ली जा रही है, जिसकी रसीद अभिभावक द्वारा प्रस्तुत की गई है। विद्यालय में जमा की गई फीस वापस प्रदाय कराने हेतु अनुरोध किया गया है।  कलेक्टर ने प्रधानाचार्य को कहा है कि इस संबंध में पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अन्दर कारण स्पष्ट करें कि यदि बच्चों का एडमीशन आर.टी.ई. के तहत किया गया था, तो बच्चों के अभिभावको से फीस क्यों ली जा रही है। समयावधि मे समाधान कारक जबाव प्राप्त न होने पर यह माना जावेगा कि उपरोक्त अधिरोपित आरोप के संबंध में आपको कुछ नही कहना है तथा आपके/संस्था के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News