10 फलदार पौधे रोपित कराने के निर्देश दिए | 10 faldar podhe ropit karane ke nirdesh

10 फलदार पौधे रोपित कराने के निर्देश दिए

10 फलदार पौधे रोपित कराने के निर्देश दिए

डिंडौरी - श्री रत्नाकर झा ने अधिकारियों को नक्सल प्रभावित 54 ग्रामों के प्रत्येक घर में कम से कम 10 फलदार पौधे रोपित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इच्छुक हितग्राहियों को पशुपालन एवं मुर्गीपालन योजनाओं से लाभांवित करने को कहा है। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि जो गरीब बैगा परिवार मत्स्यपालन एवं विक्रय संबंधी कार्य छोटे रूप में कर रहे हों, उन्हें चिन्हित कर मत्स्य विभाग की योजनाओं से लाभांवित करें। उन्हें मत्स्यपालन के लिए बीज एवं वाहन प्रदान करें। उन्होंने चयनित ग्रामों आवागमन के लिए सड़क एवं पुल निर्माण करने, स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों का दुरूस्तीकरण करने और पेयजल व सिंचाई सुविधा के लिए लोगों को संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने नक्सल प्रभावित ग्रामों के टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने इन ग्रामों में किये गए टीकाकरण एवं शेष टीकाकरण की सूची ग्रामवार प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने टीकाकरण कार्य में लापरवाही बतरने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन एवं सेवा समाप्त की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post