स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से किया सीधा संवाद | Swa sahayata samuho ke sadasyo se kiya sisha sanwad

स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से किया सीधा संवाद

स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से किया सीधा संवाद

अशोकनगर - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 500 महिला समूह सदस्य शामिल हुई।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत निर्धन परिवारों की महिला सदस्यों को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है। मिशन द्वारा प्रदेश के लगभग 44 हजार ग्रामों में 3 लाख 33 हजार समूहों का गठन किया गया है। इन समूहों से लगभग 37 लाख 94 हजार परिवारों को जोड़ा जा चुका है। इनमें से लगभग 13 लाख परिवारों को कृषि आधारित गतिविधियों और लगभग 4 लाख 90 हजार परिवारों को गैर कृषि आधारित आजीविका गतिविधियों से जोड़ा गया है।राज्य सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को और सरल करने के उद्देश्य से बैंकों के साथ भी व्यापक स्तर पर समन्वय स्थापित कर स्व-सहायता समूहों के लिये पर्याप्त बैंक ऋण आसानी से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, राज्य सरकार द्वारा समूहों को और सशक्त करते हुये अधिक से अधिक आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है । कोरोना के समय में जिले के समूह सदस्यों द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, हैण्डवॉश, साबुन, पीपीई किट बनाकर उपलब्ध कराई गई, बैंक सखियों द्वारा संकट काल में बैंकिंग सेवा, कोरोना से बचाव,उपचार सहायता, टीकाकरण कराने के लिये समझाइश, किल कोरोना अभियान में सहयोग, दवा वितरण, एम्बुलेंस, उपचार संस्थाओं तक पहुँचाने में लोगों का सहयोग एवं मार्ग दर्शन करने जैसा अतुलनीय कार्य किया गया अशोकनगर में भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी. एस. जाटव, डीपीएम एनआरएल एम श्री मुकेश शिंदे, जिला प्रबंधक कौशल श्री अवनीश अग्निहोत्री,श्री शिव प्रसाद गोंड,श्री अरविंद बागरी,श्री धर्मेश वर्मा,श्री अभिषेक चक्र,शौरब जैन,मनोज व्यास एवं बड़ी संख्या में समूह सदस्य उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post