39 किमी लंबाई की 2 लेन सड़क निमार्ण का शिलान्यास | 39 km lambai ki 2 lane sadak nirman

39 किमी लंबाई की 2 लेन सड़क निमार्ण का शिलान्यास

39 किमी लंबाई की 2 लेन सड़क निमार्ण का शिलान्यास

सतना - केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने  इंदौर से मध्यप्रदेश में 9 हजार 577 करोड़ की लागत से कुल 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअल रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 20 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें सतना जिले की सड़क परियोजना सतना-मैहर खण्ड के 2 लेन मय पेव्हड शोल्डर सड़क निर्माण का शिलान्यास भी शामिल है। राष्ट्रीय राजमार्ग 135 बीजी पर सतना-मैहर के बीच 615 करोड़ लागत की 39 कि.मी. सड़क बनाई जायेगी। सतना-मैहर खण्ड की 615 करोड़ लागत की 2 लेन सड़क के शिलान्यास का स्थानीय कार्यक्रम सांसद सतना गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में उचेहरा रेल्वे फाटक के समीप रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि अगली बार मध्यप्रदेश के लिये एक लाख करोड की नई परियोजनायें दी जायेंगी। उन्होनें बताया कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 11 हजार करोड़ रूपये का 403 कि.मी इटावा से कोटा चंबल एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा। जिसका नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मांग पर अटल प्रगति पथ रखा जायेगा। उन्होने बताया कि इस परियोजना के 403 कि.मी लंबाई में 313 किमी का हिस्सा मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा। जो कोटा राजस्थान में मुम्बई-दिल्ली हाईवे से जोड़ेगा। उन्होने इस अवसर पर भारतमाला में मध्यप्रदेश के लिये 35 हजार करोड़ के कार्यों की घोषणा भी की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चंबल एक्सप्रेस वे का नाम अटल प्रगति पथ रखने और नर्मदा प्रगति पथ के निर्माण की बात भी रखी। कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, वीरेन्द्र कुमार तथा राज्य शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी संबोधित किया। उचेहरा में स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद गणेश सिंह ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के लिये ऐतिहासिक दिन है। जब भारत सरकार के केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा 9577 करोड़ रूपये की सौगात मध्यप्रदेश को दी गई है। उन्होने कहा कि इन परियोजनाओं में सतना जिले की पूर्व से घोषित चित्रकूट से मैहर राष्ट्रीय राजमार्ग 135 का मैहर से सतना खंड भी शामिल है। जिसका प्रथम चरण में 39 किमी का सड़क का शिलान्यास आज हुआ है। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में मैहर से सतना 45 मीटर की चौड़ाई में टू-लेन सडक का निर्माण किया जायेगा। वाहनों की संख्या का औसत बढने पर फोर लेन किया जायेगा। उन्होने बताया कि उचेहरा का रेल्वे फाटक इस सडक मार्ग की सबसे बड़ी समस्या हुआ करती थी। इसलिये मैहर से सतना सड़क का निर्माण उचेहरा रेल्वे फाटक पर बनने वाले फोरलेन फ्लाई ओवर से किया जायेगा। सांसद ने बताया कि अगले चरण में यह सड़क सतना से चित्रकूट तक फोर लेन बनेगी और चित्रकूट से सीधे अयोध्या तक जुड़ेगी। इसके पूर्व में सांसद गणेश सिंह ने भूमि पूजन और शिला पट्टिका का अनावरण कर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेश शाही, एनएचएआई के अधिकारी केजी ताम्रकार, सोमचन्द्र ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News