स्वच्छता अभियान में स्वंय सहभागी बने और दूसरो को प्रेरणा दें की शपथ दिलाई गई
विदिशा - स्वच्छ भारत मिशन के तहत विदिशा ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं ततसंबंध में हर रोज कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को अवगत कराया जा रहा हैं। ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम कागपुर को आजादी से अमृत महोत्सव का आयोजन कर स्वच्छता अभियान में स्वंय सहभागी बने और दूसरो को प्रेरणा दें की शपथ दिलाई गई है। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि ग्राम में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया वहीं कचरा संग्रह के लिए किए गए प्रबंधो की भी स्थानीय स्तर पर जानकारी दी गई है। जनजागरूकता रैली में महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं की छात्राओं ने भी सहभागिता निभाई है। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी, गृहणियों के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में संपादित किए गए उत्कृष्ट कार्यो पर उन्हें सम्मानित किया गया।