श्री राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में चार दिवसीय नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का समापन | Shri rajendrsuri chikitsalay main char divasiya netr va swasthya parikshan shivir

श्री राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में चार दिवसीय नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का समापन

मानवसेवा ही माधव सेवा है: मुनि पीयूषचन्द्रविजय

श्री राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में चार दिवसीय नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का समापन

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - महापुण्योत्सव के अंतर्गत श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा संचालित श्री राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में चार दिवसीय नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया था । शिविर समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि आचार्यश्री मानवसेवा के लिये हमेशा तत्पर रहते थे । उन्होंने मानवसेवा को ही माधव सेवा मानकर प्राणी मात्र की सेवा की । उन्होंने अपने जीवनकाल में श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में विभिन्न रोगों के निवारण हेतु कई स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण व अनेक आपरेशन शिविर लगवाये और क्षेत्र के असहाय लोगों को मद्द पहुंचाकर उन्हें लाभांवित किया । आदिवासी बहुल राजगढ़ नगर में मानवसेवा चिकित्सालय की स्थापना कर राजगढ़ वासियों के साथ आसपास के जरुरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी । श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में स्थापित श्री राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में सभी प्रकार की जांच सुविधा, आपरेशन सुविधा तथा डायलेसिस की चार मशीने उपलब्ध करवाकर क्षेत्र के मरीजों को लाभांवित किया । आचार्यश्री ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये प्रशासन से चर्चा करके श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में 300 बिस्तर वाला कोविड केयर सेन्टर शुरु करवाकर क्षेत्र की जनता को लाभांवित किया । ऐसे गुरुदेव को हम बार बार शत् शत् नमन करते है । उनकी उच्च कोटि की मानव सेवा को देखकर क्षेत्र की जनता उन्हें मानव सेवा के मसीहा कहती थी । आचार्यश्री के आशीर्वाद से ऐसे शिविर यहां हमेशा आयोजित होते रहे ऐसी भावना रखते है ।

श्री राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में चार दिवसीय नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का समापन

आचार्यश्री के पुण्योत्सव के अवसर पर 16 से 19 सितम्बर तक चार दिवसीय नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर का लाभ श्रीमती यशोदाबेन रेवाचंदजी वाणीगोता एवं श्री पारसमल गादिया राजगढ़ द्वारा लिया गया । रविवार को शिविर के आयोजक श्री पारसमल गादिया परिवार का बहुमान ट्रस्ट मण्डल की ओर से प्रकाश सेजलमणी, वरिष्ठ समाजसेवी पंकज जैन, आनन्दजी परमार आदि ने किया । समापन समारोह मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा. की निश्रा में सम्पन्न हुआ । लाभार्थी श्री पारसमल गादिया द्वारा दादा गुरुदेव चित्र पर ने माल्यार्पण किया । कार्यक्रम में डॉ. नरेन्द्र पवैया, डॉ. आशा पवैया, डॉ. दीप्ती जैन, डॉ. एस. खान आदि का बहुमान ट्रस्ट की ओर से किया गया । शिविर में नेत्र सहायक ममता पाराशर, बरखा मेहता, मेहताब सिंदल, एवं सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा । शिविर में मरीजों को लाने लेजाने व भोजन की सुविधा ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क रखी गयी । 4 दिवसीय शिविर में 260 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, 118 मरीजों के नेत्रों का परीक्षण एवं निःशुल्क उपचार, 130 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात् उपचार के साथ निःशुल्क दवाई दी गयी । 200 से अधिक लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया । कार्यक्रम संचालन देवेश जैन ने किया । समाजसेवी पंकज जैन बताया कि चार दिवसीय शिविर के दौरान 2 क्विंटल मछलियां मां नर्मदा नदी की गोद में जीवदया के चलते छोड़ी गयीे ।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News