धूम धाम के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश का विसर्जन किया | Dhoom dham ke sath vighnharta shri ganesh ka visarjan kiya

धूम धाम के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश का विसर्जन किया

धूम धाम के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश का विसर्जन किया

धरमपुरी (गौतम केवट) - अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन नगर वासियो ने जय श्री गणेश के जयकारों के साथ हर्ष उल्लास से किया। भक्तों ने गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को स्थापित कर उनका विधि विधान के सात पूजा अर्चना की जेसा की  10 दिनों से प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की मूर्तियों का विधि विधान से पूजन किया । अनंत चतुर्दशी पर श्री विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मूर्तियों को नर्मदा में विसर्जन किया। भक्त आनंद पूर्वक गणेश भगवान को विदा कर उनसे अगले वर्ष फिर आने की प्रार्थना कर रहे हैं। ताकि वे हमारे सभी कष्टों और संकटों का नाश करें। हालांकि कोरोना महामारी के कारण भक्त काफी कम संख्या विसर्जन के लिए नर्मदा पर विसर्जन के लिए पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments