निमाड़ी दिवस के अवसर पर पहला "निमाड़ गौरव" सम्मान धामनोद के अंतरिक्ष वैज्ञानिक रवि कुमार वर्मा को | Nimadi divas ke awsar pr pehla nimad gourav samman

निमाड़ी दिवस के अवसर पर पहला "निमाड़ गौरव" सम्मान धामनोद के अंतरिक्ष वैज्ञानिक रवि कुमार वर्मा को

अखिल निमाड़ लोक परिषद द्वारा 21 साहित्यकार जनपदीय कलाकार का सम्मान एवं 3 पुस्तकों का विमोचन

निमाड़ी दिवस के अवसर पर पहला "निमाड़ गौरव" सम्मान धामनोद के अंतरिक्ष वैज्ञानिक रवि कुमार वर्मा को

धामनोद - 19 सितंबर निमाड़ी दिवस के उपलक्ष्य में खरगोन जिले के देवाश्री गार्डन सेगांव में अखिल निमाड़ लोक परिषद जिला खरगोन के प्रति वर्षानुसार वार्षिक कार्यक्रम के दौरान स्व भगवतीबाई पाटीदार की स्मृति में पहला "निमाड़ गौरव" सम्मान निमाड़ के अंतरिक्ष वैज्ञानिक रवि कुमार वर्मा को उनके द्वारा निमाड़ का नाम देश विदेश में गौरवान्वित करने, राष्ट्रीय प्रतिभा और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में चंद्रयान 1, चंद्रयान 2, मंगलयान एवं इसरो की अतिविशिष्ट परियोजनाओं में योगदान हेतु प्रदान किया गया । संस्था द्वारा पहली बार निमाड़ गौरव पुरस्कार की स्थापना की गई ।

इसी के साथ धामनोद नगर की ही एक और साहित्यिक प्रतिभा का सम्मान हुआ । स्व कवि लक्ष्मणसिंह दसौंधी की स्मृति में "सौमित्र सम्मान" धामनोद के ही हिंदी निमाड़ी कवि लेखक एवं व्यंग्यकार नंदकिशोर विश्वकर्मा को प्रदान किया गया ।

निमाड़ी दिवस के अवसर पर पहला "निमाड़ गौरव" सम्मान धामनोद के अंतरिक्ष वैज्ञानिक रवि कुमार वर्मा को

कार्यक्रम में कुल 21 साहित्यकार एवं जनपदीय कलाकारो के सम्मान के अतिरिक्त 3 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महामहिम पूर्व न्यायमूर्ति वी एस कोकजे पूर्व राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, विशेष अतिथि निदेशक साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश डॉ. विकास दवे, डॉ भागीरथ कुमावत पूर्व उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश पाठ्यक्रम मंडल भोपाल थे । अध्यक्षता जीवनलाल शर्मा ने की ।

निमाड़ के प्रख्यात साहित्यकार हरीश दुबे का निमाड़ी गजल संग्रह "दियो बणायो कुम्हार न", नंदकिशोर विश्वकर्मा का निमाड़ी काव्य संग्रह "म्हारो नव रंग्यो निमाड़" व मनीष पाटीदार की निमाड़ी गजल संग्रह "म्हारा निमाड़ तू असो चमकतो रहजे'  का विमोचन भी किया गया । सभी सम्मानितों को सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, शील्ड के साथ 1100 रुपए की नकद राशि प्रदान की गई ।

रवि कुमार वर्मा ने अपने इस सम्मान को अपने माता पिता धामनोद नगर एवं समूचे निमाड़ का सम्मान बताते हुए संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम का संचालन राम शर्मा परिंदा ने किया

उनके सम्मान को लेकर भारत विकास परिषद के प्रांत संस्कार प्रमुख विजय नामदेव सहित अखिल भारतीय साहित्य परिषद धरमपुरी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश अध्यक्ष, निर्मल शर्मा, रमेश वर्मा, ब्रजेश पटवारी, नंदकिशोर विश्वकर्मा, मधुलता सराफ, विजय शर्मा एवं अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News