शिव मंदिर के पास गणेश महापुराण कथा का आयोजन
भोपाल - बाणगंगा क्षेत्र में शिव मंदिर के पास गणेश महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है पंचम दिवस पर पंडित सूर्य प्रकाश शर्मा जी ने मयूरेश्वर की कथा सुनाई एवं अष्टविनायक गणेश की महिमा का वर्णन किया कथा का पारायण विश्राम अनंत चतुर्दशी को किया जाएगा एवं गणेश अथर्वशिष् से गणेश जी का अभिषेक किया जाएगा गणेश कथा प्रतिदिन 10:00 बजे प्रारंभ की जाती है पंडित सूर्य प्रकाश शर्मा जी महाराज से कथा कराने हेतु संपर्क करें--9340313532
Tags
Bhopal