कलेक्टर दिनेश जैन ने आज ग्राम बटवाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया | Collector dinesh jain ne aaj gram batwadi ka akasmik nirikshan kiya

कलेक्टर दिनेश जैन ने आज ग्राम बटवाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया

कलेक्टर दिनेश जैन ने आज ग्राम बटवाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया

शाजापुर (मनोज हांडे) - इस दौरान श्री अम्बाराम कराड़ा भी मौजूद थे। ग्राम बटवाड़ी में सड़क मार्ग पर पानी जमा होने पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि ग्राम का नक्शा देखकर आरईएस ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और जिला पंचायत से सड़क एवं नाली निर्माण का प्रस्ताव बनवाएं। इस मौके पर ग्राम पंचायत की ओर से कलेक्टर श्री जैन एवं श्री कराड़ा का साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार श्री बृजेश मालवीय, श्री नवीन राठौर, श्री विजय जोशी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post