डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए जागरूकता रैली निकाल कर दिया संदेश
बडवाह (विशाल कुमरावत) - प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ,राजेन्द्र मिमरोट के निर्देश पर बड़वाह नगर में 15 सितंबर 2021 को मच्छरो के काटने से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से ,जनसमुदाय को जागरूक करने के लिये,ड़ेंगू जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली को ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर प्रीति पाटिल द्वारा सिविल हॉस्पिटल बड़वाह से हरी झण्डी दिखाकर प्रारंभ किया गया ।स्वास्थ्य कर्मचारी व आशा कार्यकर्ता अपने हाथो में नारो की लिखी हुई तख्तियाँ लेकर प्रमुख मार्गों से जागरूकता के लिए नारे लगाते हुये वापस सिविल हॉस्पिटल बड़वाह पहुँच कर रैली सम्पन्न हुई । तख्तियों के माध्यम से संदेश दिया गया कि अपने आसपास पानी न जमा होने दे, रुके हुये पानी में मच्छर अंडे दे देता है ,अंडे से लार्वा बनता है ,और प्यूपा से मच्छर बन कर उड़ जाता हैं।
रुके हुये पानी मे जला हुआ ऑइल डाल देने से मच्छरो के अंडे व उसके लार्वा नष्ट हो जाते हैं। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल महाजन,,खंण्ड विस्तार प्रशिक्षक सुनील मुजाल्दे ,लेब टेकनीशियन टी,आर,क़ानूडे ,मलेरिया निरीक्षक उस्मान पठान आशा कार्यकर्ता राजलक्ष्मी तोमर सुनीता गुले अंजना यादव ग्यारसी वर्मा ,संगीता सावरे सहित अन्य कर्मचारी रैली में शामिल थे।