राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन संबंधी कार्यशाला संपन्न | Rashtriya poshan maha ayojan sambandhi karyashala sampann

राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन संबंधी कार्यशाला संपन्न

राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन संबंधी कार्यशाला संपन्न

कटनी -  जिले में आयोजित होने वाले पोषण माह के संबंध में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होटल उर्वशी में जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती पटेल द्वारा न केवल कुपोषण निवारण अपितु विभिन्न विभागीय योजनाओं में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उल्लेखनीय भूमिका को सराहते हुये आगे भी इसी तरह कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा विचार व्यक्त किया कि कुपोषण का कारण केवल पोषण आहार की कमी नहीं है इसके अन्य भी कारण है। अतः कुपोषण निवारण हेतु केवल पोषण आहार पर निर्भर न रहकर विभिन्न विभागों की योजनाओं का भी लाभ प्रदान कराने के साथ-साथ कोविड टीकाकरण, स्वच्छता अपनाने पर भी जोर दिया। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह द्वारा कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुये प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गतिविधियों के आयोजन, प्रचार-प्रसार करने तथा प्रदेश में अग्रणी रहने हेतु विभागीय अमले को प्रोत्साहित किया। इयके साथ ही पोषण सलाहकार जिला चिकित्सालय कशिश बत्रा द्वारा कुपोषित बच्चों की देखभाल, विशेष आहार एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु स्थानीय खाद्य सामग्री के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह द्वारा आयुर्वेद के माध्यम से कुपोषण निवारण के उपायों पर चर्चा की गई। श्री सिंह द्वारा सुपुष्टि चूर्ण, बलातेल, घी, शहद, शतावर के उपयोग को रेखांकित करते हुये बताया कि वन औषधियों का उपयोग इस तरीके से करें कि उस वनस्पती को नुकसान न पहुंचे। डॉ. वंदना सिंह द्वारा योग का गर्भवती/किशोरी एवं बच्चों हेतु महत्व को समझाया गया। परियोजना अधिकारी सतीश पटेल द्वारा पोषण माह के अंतर्गत 04 सप्ताह की थीम पर विस्तृत चर्चा की गई तथा पोषण मटका, पोषण वाटिका, मोटे अनाज के उपयोग के साथ-साथ लोगों को स्थानीय आहार के उपयोग एवं आहार विविधता के संबंध में विस्तार से समझाया गया।  सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास वन श्री कुर्वेती द्वारा अतिथि एवं प्रतिभागियों का अभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक सहित विभागीय अमला उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post