घर पहुँच कर किया बीमार महिला का आधार पंजीयन | Ghar pahuch kr kiya bimar mahila ka adhar panjiyan

घर पहुँच कर किया बीमार महिला का आधार पंजीयन 

घर पहुँच कर किया बीमार महिला का आधार पंजीयन

जबलपुर - बीमारी की वजह से लगभग तीस वर्षों से बिस्तर पर जीवन जीने को मजबूर एक महिला का आधार पंजीयन कर कलेक्टर कार्यालय की ई-गवर्नेंस शाखा ने अनुकरणीय मिशाल पेश की है । महिला के आधार पंजीयन के लिये उसके भाई के आवेदन पर ई-गवर्नेंस की टीम उसके घर पहुंची थी ।  जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के अनुसार इस लाचार महिला के दैनिक कार्य भी दूसरों के भरोसे होते हैं । वर्तमान समय में सबसे जरूरी आधार की पहचान कैसे पायें यह उसके सामने एक बडी समस्या थी । तभी किसी ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा ऐसे ज़रूरतमंद नागरिकों को घर बैठे यह सुविधा दी जा रही है। फिर क्या था, महिला के भाई ने आवेदन दिया और आधार ऑपरेटर की टीम ने घर पहुँच कर आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी करवाई। श्री त्रिपाठी ने बताया कि गुप्तेश्वर निवासी सत्येंद्र कुमार ने ई-गवर्नेंस में आवेदन देकर बताया था कि उनकी बहन सुषमा वर्मा पिछले 30 वर्षों से बिस्तर पर हैं और चल फिर नहीं सकतीं। आवेदन पर कार्रवाई करते हुए ई-गवर्नेंस की टीम को दिव्यांग के घर जाकर आधार बनाने के निर्देश दिये गये । जिसके के बाद बुधवार को टीम अपना पूरा सेटअप लेकर महिला के घर पहुंची और सारी प्रक्रिया पूरी करवाई । आधार के लिए ज़रूरी बॉयोमीट्रिक्स और अन्य जानकारी भरकर फॉर्म अपलोड किया गया । जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस ने बताया कि जल्दी ही आधार कार्ड बनकर मिल जायेगा। 3 हज़ार से अधिक लोगों को मिला लाभ :- ई- गवर्नेंस के जिला प्रबंधक ने बताया कि आधार केंद्र पर पहुँचकर अपना कार्ड नहीं बनवा पाने वाले कई बुजुर्ग व दिव्यांगों को घर पर ही ये सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर कार्यालय की ई-गवर्नेंस शाखा द्वारा अब तक लगभग 3 हजार 250 ऐसे दिव्यांग व निशक्तजन ज़रूरतमंदो का आधार पंजीयन उनके घर पर जाकर किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments