राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया
खण्डवा - इसके तहत नेत्रदान के प्रति जनजागरूकता हेतु जन मानस को प्रेरित किया गया। इससे अधिक से अधिक युवा पीड़ी एवं अन्य जन मानस में नेत्रदान के प्रति जागरूकता आ सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का समापन कार्यक्रम का आयोजन नंदकुमार सिंह चौहान षासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह जिला अस्पताल खण्डवा में लायंस क्लब नेत्रदान, देहदान जनजाग्रति समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अनंत पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ ओ.पी. जुगतावत उपस्थित थे। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पंवार ने जन मानस को नेत्रदान करने के लिए आगे आने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर नेत्र विभाग के एच.ओ.डी. डॉ चाँदनी करोले, डॉ मनोज बाल्के एवं अन्य प्राध्यापकां द्वारा भी नेत्रदान के प्रति अपना उद्बोधन दिया गया। इसी परिपेक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतियोगी को प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।