कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न
डिंडौरी - जिले में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, पर्यूषण पर्व और विश्वकर्मा जयंती का पर्व शांतिपूर्वक मनाया जायेगा। सभी त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द ढंग से मनाने और कानून व्यवस्था संधारण हेतु कलेक्टर श्री रत्नाकर झा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष श्री पंकज सिंह तेकाम, नगर पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, श्री कैलाश चंद्र जैन, श्री अशोक अवधिया, श्री असगर सिद्दिकी, श्री कोमल पाठक, श्री जयसिंह धुर्वे, श्री अवधराज बिलैया, श्री पवन शर्मा, नगर परिषद अधिकारी डिंडौरी श्री राकेश शुक्ला, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एस.एस. ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और समाजसेवी उपस्थित थे।