लंबी सड़क का भूमिपूजन किया | Lambi sadak ka bhumipujan kiya

लंबी सड़क का भूमिपूजन किया

लंबी सड़क का भूमिपूजन किया

गुना - मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बमोरी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर 23 करोड़ से अधिक के भिन्न–भिन्न निर्माण एवं शिलान्यास कार्यो का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणजनों द्वारा जगह-जगह पर पुष्पहार भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। ग्राम परांठ में पंचायत मंत्री को नारियल फल से तौलकर सम्मानित किया। ग्राम परांठ में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि कोरोना तथा बाढ़ के कारण विकास कार्य काफी प्रभावित हुए हैं, किंतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की विशेष नजर बमोरी क्षेत्र पर है। इस वजह से इस संकट के दौर में भी करोड़ों रूपये के काम बमोरी क्षेत्र में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बमोरी क्षेत्र के आदिवासी परिवारों के लिए 4 हजार कुटीरें विशेष रूप से स्वीकृत करायी हैं। आप लोग धैर्य रखें, कोई भी परिवार बिना पक्की छत के नही रहेगा।  उन्होंने कहा कि परांठ ग्राम पंचायत में 90.79 लाख के काम संचालित हैं। जिनमें एप्रोच रोड, करमदी सीमा से परांठ तक 49.91 लाख, सीसी रोड 7.65 लाख, आदिवासी बस्ती में सीसी रोड 6 लाख, नाली निर्माण एवं सीसी रोड बंजारा बस्ती में 4 लाख 46 हजार, सहरिया बंगला निर्माण 3 लाख 20 हजार का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार सीसी रोड एवं नाली निर्माण, शांतिधाम का लोकार्पण किया गया। जिसकी लागत 8 लाख रूपये है। बंजारा बस्ती एवं मिडिल स्कूल के पास 11 लाख से अधिक राशि की सीसी रोड का लोकार्पण परांठ में ही किया गया।  डेहरा ग्राम पंचायत में 1.34 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत पंचायत मंत्री द्वारा बमोरी ब्लॉक के सेनबोर्ड- विशनवाडा़ मार्ग से जौहरी तक 24.53 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन किया। इसकी लागत 16 करोड़ 38 लाख 78 हजार रूपये है। इस सड़क के चौड़ीकरण हो जाने पर 21 गांव लाभान्वित होंगे, जिनमें बमोरी, खड़ेला, मोरखेडी, डेहरा, परांठ, बरोदिया, जोहरी, जैतपुर, खर्राखेड़ा, नौनपुरा, खैरोदा, हिनोतिया, दोहर्रदा, टुइयाखेडा, डिगडोली, डुमावन, मणिखेड़ा, ग्वारखेडा, मछरिया, पनेठी तथा कलोरा गांव शामिल हैं।  परांठ से डिगडोली 2 करोड़ 93 लाख की सड़क का भूमिपूजन  बंजारा समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मंत्री श्री सिसौदिया पंचायत मंत्री ने ग्राम चकदेव पहुंचकर निर्माणाधीन बाबाराम देव जयंती उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान बंजारा समाज ने श्रीमति अनीता बंजारा के नेृतत्व में पंचायत मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान पंचायत मंत्री ने सभी को भगवान रामदेव के जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्थान का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होगा।  भागवत कथा पूर्णांहुति में सम्मिलित हुए पंचायत मंत्री ग्राम पाटई के निकट गिर्राज भगवान मंदिर पर चल रहे भागवत सप्ताह कार्यक्रम की पूर्णांहूति कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने भागतव जी को नमन करते हुए गिर्राज भगवान का अर्शीवाद लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post