राशन दुकानों की मॉनिटरिंग की जाना आवश्यक : डॉ. राजेन्द्र पांडेय | Rashan dukano ki monetering ki jana avasyak

राशन दुकानों की मॉनिटरिंग की जाना आवश्यक : डॉ. राजेन्द्र पांडेय

राशन दुकानों की मॉनिटरिंग की जाना आवश्यक : डॉ. राजेन्द्र पांडेय

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिले में राशन वितरण में पारदर्शिता होना चाहिए। दुकान स्तरीय दुकानों की समितियों का गठन कर अधिकार सम्पन्न बनाया जाना आवश्यक है। उक्त आश्य के विभिन्न सुझाव जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने राज्य खाद्य आयोग के सदस्य किशोर खंडेलवाल के साथ आयोजित बैठक में दिए।

श्री खंडेलवाल ने कलेक्टोरेट सभागृह में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक ली जिसमे रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना व खाद्य, महिला बाल विकास, नागरिक आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। विधायक डॉ. पांडेय ने जिले में विभिन्न स्थानों में राशन दुकानों में हुई अनियमितताओं की ओर ध्यान आकृष्ट कर कहा कि नियमित रूप से इन दुकानों की मॉनिटरिंग की जाना आवश्यक है,ताकि अनियमितताओं पर अंकुश लग सके। आपने सतर्कता व मॉनिटरिंग समितियों को दुकान स्तर पर बनाया जाकर नागरिकों को सभी श्रेणियों को पात्रता अनुसार अनाज प्राप्त किये जाने की जानकारी दिए जाने का कहा। दुकानों के गोदामो को स्वीकृत किये जाने, गेंहू, चावल की गुणवत्ता को निरन्तर निरीक्षण करने का भी सुझाव दिया। श्री खण्डेलवाल ने सुझावों पर अधिकारियों को निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post