नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली चयन परीक्षा 2022 के ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक www.navodaya.gov.in OR www.nvsadmissionclassnine.in के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अंतर्गत आलोट, जावरा तथा बाजना तीनो विकासखंडो में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट ने बताया कि चयन परीक्षा 9 अप्रैल 2022 शनिवार को पूर्वान्ह में रतलाम जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में आयोजित की जायेगी उक्त चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखंडो के कक्षा 8 वीं में सत्र 2021-22 में मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते है जिसकी जन्म दिनांक 01.05.2006 से 30.04.2010 तक हो।