प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रहे हादसे | Prashasan ki laparwahi ke karan ho rhe hadse

प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रहे हादसे

जिम्मेदारो ने गड्डे भरने में भी ओपचारिकता दिखाई

नगरवासियों को भरना पढ़ रहे हाइवे पर गड्डे  

बडवाह (विशाल कुमरावत) - बड़वाह नगर से गुजरने वाले इंदौर ईच्छापुर हाइवे पर जगह-जगह जानलेवा गड्डे हो गए है,लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है|पिछले दिनों एसडीएम के निर्देश पर नेशनल हाइवे के जिम्मेदारो ने गड्डो को भरने का काम किया था|लेकिन जिम्मेदारो ने गड्डे भरने में भी ओपचारिकताही निभाई है|क्योकि कुछ जगह गड्डे भर दिए है तो कुछ जगह गड्डे भरने का काम नही किया गया|नगर के मुख्य चौराहे पर भी गड्डो के कारण लोग चोटिल हो रहे है,इसी मार्ग से जिम्मेदार गुजरते है,लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है|मेन चौराहा,जय स्तम्भ चौराहा,नर्मदा रोड पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं| गड्ढों को बचाने के प्रयास में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है| जिम्मेदार हाइवे पर बने गड्ढों में पैबंद के नाम पर मिट्टी भरकर इन्हें पाटने का काम कर रहे हैं,लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा| गड्ढों में भरी यह मिट्टी थोड़े दिन में वाहनों के पहियों के साथ उड़ जाती है| शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से गुड्डो में पानी लबालब भर चुका है।जिससे कि बड़े हादसे को रोकने के लिए मुक्ति फाउंडेशन के हर्षित चंद्रवंशी के जन्मदिन के अवसर पर जन्मदिन की पार्टी ना देते हुए स्न्स्थापक विशाल सन्नी के साथ भारी मूसलाधार बारिश के बीच बड्डे पर गड्डे  द्वारा पेवर ब्लाक के टुकड़ों को व्यवस्थित सड़क के गड्डो को भरने का कार्य किया जा रहा है।किंतु इस सम्बंध में कई बार सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया।लेकिन कोई कार्रवाई ध्यान नही दिया जा रहा है|

Post a Comment

Previous Post Next Post