पोषण माह अंतर्गत गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन | Poshan maha antargat gatividhiyo ka kiya ja rha ayojan

पोषण माह अंतर्गत गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

पोषण माह अंतर्गत गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

सीधी - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा माह सितंबर के प्रथम सप्ताह को ‘‘मातृ वंदना योजना’’ के रूप में तथा माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। परियोजना सीधी 1 में सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में जनप्रतिनिधियों द्वारा मातृ वंदना योजना सप्ताह का शुभारंभ किया गया। ‘‘मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति’’ थीम पर योजना अंतर्गत गर्भवती महिला अथवा माँ के साथ प्रथम बच्चे की सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलोड किया गया तथा जन जागरूकता हेतु पर्यवेक्षकों के माध्यम से रैलियाँ निकाली गई । गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को सामाजिक सहयोग प्रदान करने हेतु पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिस हेतु पर्यवेक्षक आशा तथा सुनीता द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इसी कड़ी में कोविड टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पर्यवेक्षक प्रमीना पटेल, निर्मला, विद्या सिंह, मीनाक्षी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल प्रदान कर टीकाकरण हेतु न्योता दिया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं के कोविड टीकाकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी प्रदाय की गई ।  वही पोषण माह की थीम ‘‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर’’ के अंतर्गत प्रथम सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायत भवन, परिसर एवं कुपोषित के घर में पोषण वाटिका के स्वरूप में पौधा रोपण किया गया। परियोजना सीधी 1 के सेक्टर नगरपालिका 2 में पोषण मटका कार्यक्रम में समुदाय के सहयोग से खाद्य विविधता को बढ़ावा दिया गया। पर्यवेक्षक प्रीति बोपचे तथा एएनएम रानी पटेल द्वारा पोषण एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई। इसी प्रकार की गतिविधियों का अन्य सेक्टरों में भी आयोजन किया गया।  द्वितीय सप्ताह के अंतर्गत 8 सितंबर को परियोजना अधिकारी डॉ शेष नारायण मिश्रा के निर्देशन में पर्यवेक्षक विद्या सिंह परिहार, तिग्गा, सरोज, खोबरागड़े, अजिते, डहरिया द्वारा कार्यकर्ता सुनीता केवट के सहयोग से गर्भवती, बच्चे एवं किशोरी बालिकाओं को योगाभ्यास करवाया गया।

Post a Comment

0 Comments