कलेक्टर श्री लवानिया ने नगर निगम और स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश | Collector shri lavaniya ne nagar nigam or swasthya adhikariyo ko

कलेक्टर श्री लवानिया ने नगर निगम और स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर श्री लवानिया ने नगर निगम और स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल - कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि डेंगू और मलेरिया का लार्वा मिलने पर व्यवसायिक संस्थाओं पर आर्थिक जुर्माना लगायें। घर-घर सर्वे कर व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण और मलेरिया पट्टी बनाकर जाँच करें। किसी बस्ती, कॉलोनी और क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया के मरीज मिलने पर जाँच करें एवं लगातार धुँआ और दवाई का छिड़काव करायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे के नेतृत्व में बुधवार को जोन नं.-03 वार्ड क्रमांक-13 गौतम नगर, नारियल खेड़ा में नगर निगम द्वारा लार्वा सर्वे कर नष्टीकरण किया गया। टीम द्वारा मलेरीया, ड़ेंगू, चिकनगुनिया से बचने के उपाए एवं मच्छरदानी के उपयोग के बारे में बताया गया।  जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कि डेंगू एवं मलेरिया से बचें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर के आसपास साफ-सफाई रखें। इस दौरान समस्त टीम को निर्देशित किया कि सभी नियमित समय से फील्ड में पहुँचे और लार्वा सर्वे व नष्टीकरण की कार्यवाही करें। इस दौरान जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव एवं जिला सलाहकार मलेरिया रुचि सिलकारी के द्वारा शिविर में सभी लोगों से मच्छर से बचाव के लिए नियमित साफ-सफाई, हर सात दिन में पानी बदलने के लिए अपील की।  मलेरिया निरीक्षक उर्मिला सिंह के नेतृत्व में टीम ने स्वास्थ्य शिविर के दौरान पैम्फलेट्स बांटे एवं लार्वा सर्वे किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों की मलेरिया की जांच की गई। साथ में आंगनवाड़ी कार्यकता उपस्तिथ रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post