पथरिया में रोजगार मेले का आयोजन हुआ
दमोह - विकासखंड पथरिया के जनपद पंचायत परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें कुल 177 बेरोजगार युवक/युवतियों के पंजीयन किये गये जिसमे से 109 प्रतिभागीयों को चयनित किया गया। इस रोजगार मेले में जैन कम्प्यूटर बंडा 23 प्रतिभागी चयनित, यजाकी इंडिया लिमिटेड अहमदाबाद 47 प्रतिभागी चयनित, निदान टेक्नोलाजी 39 प्रतिभागी चयनित हुए। युक्त रोजगार मेले में श्री अरविंद चंदेल जिला प्रबंधक रोजगार NRLM दमोह एवं श्री एन.एस.प्रजापती (आई.टी.आई.) दमोह की उपस्थिति में मेले का आयोजन किया गया।
0 Comments