जिले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड हेतु शिविर | Jile main ayushman golden card hetu shivir

जिले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड हेतु शिविर

जिले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड हेतु शिविर

टीकमगढ़ - कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खोले गये सीएससी केन्द्रों पर व्यापक मुहीम चलाकर अधिक से अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाये।  कलेक्टर श्री द्विवेदी के निर्देशों के परिपालन में आज जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये। ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।  जिले के आम नागरिक लोक सेवा केन्द्र में भी आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। आप अपना आयुष्मान कार्ड अपने पास के लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर एवं ग्राम पंचायत भवन में जाकर बनवा सकतें है। कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुंचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post