युवक कांग्रेस की बैठक हुई सम्पन्न | Yuvak congress ki bethak hui sampann

युवक कांग्रेस की बैठक हुई सम्पन्न

युवक कांग्रेस की बैठक हुई सम्पन्न

धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई  विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरना के ग्राम टेहटोरी मै माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह विधायक अमरवाडा के निर्देशानुसार  युवाओ के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया ब्लाॅक सेवा दल अध्यक्ष मनीष डेहरिया की अध्यक्षा मै  बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संगठन की मजबूती के विषय मै चर्चा हुई मक्का का पंजीयन को लिस्ट से बाहर देखकर युवाओं मै रोश का माहोल बना हुआ है आगामी समय मै युवा कलेक्टर को ज्ञापन देने छिन्दवाडा जायेंगे फिर भी शासन प्रशासन इस बात की आनाकानी करते है तो उग्र आन्दोलन करने के लिए युवक कांग्रेस तैयार है जिसकी तैयारी जोरों पर है माननीय कमलनाथ जी व माननीय नकुल नाथ जी सांसद   के निर्देशानुसार एक बूथ बीस यूथ का कार्य भी प्रारंभ है ।बैठक मै उपस्थित गंगा प्रसाद धुर्वे, गोविन्द भलावी, मंगलेश्वर उइके, प्रवीण मुकाम,रामनरेश उइके, जागेश उइके,रामेन्द्र मरकाम, कैलाश इरपाची,दीपचन्द उइके,राधेश्याम विश्वकर्मा, संतकुमार इनवाती,राकेश उइके, विनोद उइके, अंतराम धुर्वे, सुवेराम डहरिया, महाचन्द मरकाम आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post