अंडोल मै दी विधायक श्री शाह ने भजन मंडली सामग्री
धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - ग्राम अंडोल के भिल्माटोला वासियों ने अमरवाडा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी के समक्ष भजन मंडली सामग्री की मांग की थी कि हमे भजन मंडली सामग्री की आवश्यकता है विधायक श्री शाह ने इस बात को ध्यान में रखते हुए भिल्माटोला वासियों को भंजन मंडली सामग्री हारमोनियम,ढोलक,मंजीरा,खरतार,ढपली,दरी आदि उपलब्ध कराई गई ।इस दौरान उपस्थित ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा 'समन्वयक अशोक डेहरिया ,युवक कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया,उपाध्यक्ष कुलदीप डेहरिया सदस्य गण मयाराम डेहरिया,हरिचन्द इनवाती,बारेलाल इनवाती,अयोध्या नांगवंशी,झीनो इनवाती,नर्मदा इनवाती,संतराम इनवाती ग्रानी इनवाती ,रघुराज इनवाती ,उधल इनवाती,हेमरेज इनवाती,इन्द्रकुमार इनवाती,शिवप्रसाद इनवाती,शिवलाल इनवाती आदि उपस्थित रहे ।
Tags
chhindwada