निजी अस्पताल द्वारा बंधक बनाये गये शव को दिलाया परिजनों को | Niji aspatal dvara bandhak banaye gaye shav ko dilaya

निजी अस्पताल द्वारा बंधक बनाये गये शव को दिलाया परिजनों को 

निजी अस्पताल द्वारा बंधक बनाये गये शव को दिलाया परिजनों को

जबलपुर - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा शुरू किये गये केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नम्बर 75879 70500 पर मिले एक संदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल कार्यवाही कर माढोताल स्थित निजी अस्पताल द्वारा बंधक बनाये गये सतना निवासी एक मरीज के शव को परिजनों को दिलाया, साथ ही अस्पताल की बकाया राशि भी माफ कराकर उन्हें राहत प्रदान की है।   जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों पर निगरानी रखने नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. विभोर हजारी के अनुसार सतना निवासी पचास वर्षीय छोटेलाल चौधरी को उपचार के लिये उसके परिजनों द्वारा जबलपुर लाकर माढ़ोताल स्थित संस्कारधानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज रविवार की सुबह उपचार के दौरान कार्डियक अरेस्ट से इस मरीज की मृत्यु हो गई थी।  डॉ. हजारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के परिजनों को शव सौंपने से यह कहते हुये इंकार कर दिया गया कि बकाया राशि जमा करने तक उन्हे इसे नहीं सौंपा जायेगा। परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधक से काफी मिन्नतें की और खराब आर्थिक स्थिति का हवाला भी दिया गया। लेकिन अस्पताल प्रबंधक ने अमानवीय रवैया अपनाते हुये शव सौंपने से इंकार कर दिया।  डॉ. हजारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधक द्वारा शव जबरन कब्जे में रखने की शिकायत मरीज के परिजनों द्वारा केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नम्बर पर की गई। संदेश पर नजर पड़ते ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने फौरन सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया को इस मामले का  राकरण करने तथा परिजनों को तत्काल मरीज का शव दिलाने के निर्देश दिये। डॉ. हजारी के अनुसार सीएमएचओ के निर्देश पर उन्होंने संस्कारधानी अस्पताल के प्रबंधन से बात की और कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन पर इसका तुरंत असर हुआ और मरीज के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। डॉ. हजारी ने बताया कि मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक द्वारा ईलाज के नाम पर मनमानी राशि वसूल करने की शिकायत भी की थी। मरीज की मृत्यु के बाद भी अस्पताल द्वारा 68 हजार रूपये का बिल परिजनों को थमा दिया गया था। अस्पताल प्रबंधन से इस पूरी राशि को भी माफ कराया गया और शव को सतना के लिये रवाना कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News