आत्महत्या निषेध दिवस के अवसर पर ग्राम पिपरिया में आयोजित | Atmahatya nishedh ke awsar pr gram pipriya main ayojit

आत्महत्या निषेध दिवस के अवसर पर ग्राम पिपरिया में आयोजित 

आत्महत्या निषेध दिवस के अवसर पर ग्राम पिपरिया में आयोजित

कटनी - राज्य आनंद संस्थान की अवधारणा के अनुरूप ग्राम पिपरिया, ग्राम पंचायत पिपरिया में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले आनंद संस्थान की उपस्थिति में यूनिक आनंद क्लब के सहयोग से विश्व आत्महत्या निषेध दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद मास्टर ट्रेनर आनंदम मनीषा कांबले के द्वारा एक वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों के स्वागत उपरांत अनिल कांबले द्वारा राज्य आनंद संस्थान के कार्यों एवं उद्देश्यों का संक्षिप्त परिचय के बाद आत्महत्या निषेध दिवस के आयोजन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मनीषा कांबले द्वारा एक गतिविधि कराकर यह बताया कि हम अनावश्यक बोझ से किस तरह बचे। तत्पश्चात रश्मि खरे, सपना मिश्रा एवं विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें नकारात्मक विचारों को कैसे सकारात्मक विचारों में परिवर्तित करना है। कैसे हम सभी अवसाद के विरुद्ध, युद्ध  कार्यक्रम के द्वारा यूनिक आनंद क्लब के सदस्यों द्वारा आत्महत्या के विचारों से हम कैसे बचे, इस पर एक रोल प्ले प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी लोगों के द्वारा काफी सराहा गया। साथ ही आयोजन स्थल भवन के लिये “यूनिक आनंद क्लब“ द्वारा अपनी ओर से एक सीलिंग फैन सौजन्य भेंट किया गया। इसी दौरान जन अभियान परिषद से उपस्थित बालमुकुंद मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के समेकन के साथ एक गीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में एक संदेश हमें “जीवन लेना नहीं बल्कि देना है“ के आधार पर उक्त स्थल पर आनंद संस्थान कटनी द्वारा यूनीक आनंद क्लब, होप आनंद क्लब ,जन अभियान परिषद एवं एवं ग्राम वासियों के सहयोग से वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया। अंत में सपना मिश्रा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शरद यादव, शिवांश मिश्रा, ग्राम वासियों में कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, रमेश कुमार शर्मा, केशव चतुर्वेदी, यूनीक आनंद क्लब से सपना मिश्रा, मनीषा कांबले, रश्मि खरे, स्मृति करपते, आरती जाटव होप आनंद क्लब से नितेश नायक निष्ठा रावत एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post