भगवान बलराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान बलराम के रथ का नगर भ्रमण किया
मनावर (पवन प्रजापत) - सिंघाना भगवान बलराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान बलराम के रथ का नगर भ्रमण किया गया किसानों में भगवान बलराम के जन्म उत्सव को लेकर उत्साह देखते ही बनता था रात का भ्रमण सिंघाना नगर बयडीपुरा रंतलाव मैं हुआ इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कामदार जिला कार्यकारिणी सदस्य भगवान बर्फा तहसील अध्यक्ष कैलाश पटेल सहित किसान संघ के सदस्य मधु मंडलोई रमेश परिहार मोहनलाल राठौर धन्नालाल परमार मन्नालाल यादव सहित कई कार्यकर्ता है रथ यात्रा में सम्मिलित हुए।
Tags
dhar-nimad