निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु ग्राम स्तर पर शिविर लगाए जाएं | Nihshulk gas connecrtion hetu gram star pr shivir

निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु ग्राम स्तर पर शिविर लगाए जाएं

निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु ग्राम स्तर पर शिविर लगाए जाएं

अशोकनगर - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अन्तर्गत पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किये जाना है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन जारी किये जाने पर समस्त पात्र हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री कनेक्शन के साथ-साथ प्रथम रिफिल एवं स्टोक (हॉट प्लेट) निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। नि:शुल्क गैस कनेक्शन हेतु ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन फार्म भरवाये जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती उमा महेश्वरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये जाने संबंधी आयोजित बैठक में गैस एजेंसी संचालकों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम, सीईओ जनपद तथा सीएमओ नगरीय निकाय तथा सभी एजेंसी संचालक शासन की योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक प्रक्रिया समय से पूर्व करा लें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि उज्जवला योजना के तहत जिले को शासन द्वारा निर्धारित किए गए 16 हजार के लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकायों द्वारा प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए। जिससे पात्र हितग्राही उज्जवला योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकें। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतर्गत महिला गैस कनेक्शन प्राप्त करने हेतु मानक प्रारूप में विधिवत हस्ताक्षर एवं फोटो युक्त के.वाय.सी.फार्म,पहचान का प्रमाण,निवास का प्रमाण पत्र आवेदिका के आधार की प्रति, परिवार के समस्त वयस्क सदस्यों के आधार की प्रति, आवेदिका के बैंक खाते का विवरण ,राशन कार्ड अथवा समग्र आईडी,यदि आवेदिका उपरोक्त अ(2) अंतर्गत 7 श्रेणियों से संबंध रखती है, पात्र श्रेणी का प्रमाण पत्र,गरीब गृहस्थी से संबंधित होने के दावे के रूप में 14 बिन्दुओं का घोषणा पत्र जमा किये जा सकेगें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,जिला खाद्य अधिकारी श्री एस.एस.चौहान,सहायक खाद्य अधिकारी श्री कल्लू पटेल सहित संबंधित नोडल अधिकारी तथा गैस एजेंसी संचालक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments