आशाओं का आठ दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित | Ashao ka 8 divasiy prashikshan ayojit

आशाओं का आठ दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

आशाओं का आठ दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

श्योपुर - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समीति श्योपुर के सहयोग से मध्यप्रदेश विज्ञान सभा द्वारा आठ दिवसीय आशाओं का इंन्डेक्सन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण  मंप मास्टर ट्रेनर सोनाली सक्सैना, योगेन्द्र पाराशर एवं तुलसीदास कैन ने आवासीय प्रशिक्षण आशाओं को दिया। प्रशिक्षण मे आशा के कौशल एवं संवाद के तरीके पर जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण में बीसीएम बडौदा एवं कराहल द्वारा सतत् मॉनीटरिंग की गई साथ ही समापन के अवसर पर डीसीएम श्री अमित श्रीवास द्वारा आशाओं से संवाद कर प्रशिक्षण सम्बन्धित प्रशिक्षण में व्यवस्थाओ को लेकर संवाद कर जानकारी ली गई। इसी पकार शैक्षणिक कार्य का अवलोकन किया गया। आज प्रशिक्षण के समापन पर सभी आशाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये साथ ही गाँव के हर जरूरत व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाने हेतु प्रशिक्षण प्रभारी आशीष पारे द्वारा शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post