नवागत थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने जुन्नारदेव थाने का संभाला चार्ज
पूर्व थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी को दी गई रवानगी
गुरुवार शाम को पत्रकारों से चर्चा कर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की कही बात
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नवागत थाना प्रभारी जुन्नारदेव बृजेश मिश्रा ने चार्ज लेते ही उनके द्वारा बताया गया कि अपराधियों पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे की होती है लेकिन हम यह 24 घंटे को 48 घंटे में बदलने होगा तभी अंचलों का अपराध कम होगा और पीड़ितों को थाने पर न्याय ना मिल जाए तो पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा एवं मेरे क्षेत्र में कोई ऐसी घटना ना घटे इसके लेकर मेरे पूरा प्रयास रहेगा पुलिस को हर पहलूऔ पर समाज के चौथा स्तंभ (पत्रकारों) का साथ चाहिए।
अपराधों पर अंकुश लगाना होगा प्रथम प्राथमिकता नवागत प्रभारी के द्वारा जुन्नारदेव से हमारा पुराना संबंध है पीएसआई ट्रेनिंग के दौरान वर्ष 13 में जुन्नारदेव भोलेनाथ की पावन नगरी से शुरुआत की और एसआई के पद पर जिले के विभिन्न पुलिस थाने में कार्य करने का अवसर मिला इसके पश्चात बालाघाट जिले में भी सेवा के दौरान प्रमोशन मिलने के बाद प्रथम पोस्टिंग कोयलांचल के जुन्नारदेव थाना में हुई है एवं विधीवत रूप से प्रभार संभालने के बाद क्षेत्र का जायजा लिया।
0 Comments