नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों का निराकरण करने संबंधी बैठक संपन्न | National lol adalat main vidhyut prakrano ka nirakran karne sambamdhi bethak sampann

नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों का निराकरण करने संबंधी बैठक संपन्न

नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों का निराकरण करने संबंधी बैठक संपन्न

सतना - अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत की द्वितीय चरण की बैठक शुक्रवार को एडीआर सेंटर सतना में विशेष न्यायाधीश एस.सी.राय की अध्यक्षता में विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ आयोजित की गई। बैठक 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण कराये जाने एवं विद्युत कंपनी के लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के सबंध में चर्चा की गई।  जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल भुगतान के लिये शेष हैं। ऐसे उपभोक्ता नेशनल लोक अदालत के माध्यम से शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली छूट का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी, विद्युत हेतु न्यायाधीश केएम अहमद (शहरी क्षेत्र), विद्युत न्यायाधीश पी.के. सिन्हा (ग्रामीण क्षेत्र), जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह, रजिस्ट्रार पार्थ शंकर मिश्रा, एई एमपीईबी मनोज कुमार, हर्ष तिवारी, प्रतीक श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, नरेन्द्र कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, अनिल अग्रवाल, शंकर सिंह तिवारी, गणेश कुमार मिश्रा, डी.के.गौतम सहित एम.पी.ई.बी के अधिकारी एवं बिजली विभाग के पैनल लायर्स अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News