खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु खिलाडियों का लिया जा रहा है फिजिकल फिटनेस टेस्ट
इसके उपरांत मैदान पर उपस्थित श्री विशाल जाट जूडो खिलाडी जो कि प्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु खिलाडियों का लिया जा रहा है फिजिकल फिटनेस टेस्ट
गुना - पुलिस अधीक्षक जिला गुना श्री राजीव मिश्रा के निर्देशन में टेलेन्ट सर्च का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड गुना के खिलाडियों का श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल गुना में फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया गया। टेलेन्ट सर्च में 12 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य के बालक-बालिका खिलाडियों का फिजीकल फिटनेस टेस्ट लिये जाने हेतु सर्वप्रथम उनका पंजीयन कराया गया। इसके उपरांत फिजीकल टेस्ट अंतर्गत 600 मीटर, 50 मीटर दौड, सिट एण्ड रीच, हाईट वेट, पुशअप, सिटअप, फिलिमेंगों टेस्ट कराये जाने हेतु श्री दुर्गेष चंद सक्सैना द्वारा खिलाडियों को डेमो द्वारा बताया गया कि उन्हें टेस्ट किस 4 वर्षो से म0प्र0 शासन की जूडो अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, के द्वारा खेल विभाग की जूडो अकादमी में खिलाडियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई एवं खिलाडियों को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा किस प्रकार प्रशिक्षण दिया जाता है, इसकी जानकारी दी गई। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला गुना श्री राजेश सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में आयोजित किये जा रहे टेलेन्ट सर्च में वर्षा का व्यवधान आ जाता है, जिससे मैदान खराब हो जाता है। टेलेन्ट सर्च में लगे हुये ऑफीशियल्स द्वारा प्रतिदिन मैदान तैयार किया जाता है। टेलेन्ट सर्च में ऐसे खिलाडी़ जिन्होंने राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया है, वह सीधे संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च में भाग लेगें। राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाडी़ जिन्होनें अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वह अपना पंजीयन कराये जाने हेतु आयोजन स्थल एवं कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग संजय स्टेडियम खेल मैदान पर सम्पर्क कर सकते है। विकासखंड राधौगढ को विकासखंड आरोन एवं विकासखंड गुना के खिलाडियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जा चुका है।