नगर के सभी वार्डो की नियमित रूप से साफ सफाई करवाएं
शाजापुर - नगर के सभी वार्डो की नियमित रूप से साफ सफाई करवाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासक श्री दिनेश जैन ने आज शाजापुर नगर के 25, 26 एवं 27 वार्डो के निरीक्षण के दौरान सीएमओ श्री भूपेंद्र दीक्षित को दिए। उन्होंने लक्ष्मी नगर, नवीन नगर, इंदिरा नगर एवं ज्योति नगर का भ्रमण कर साफ-सफाई को देखा। इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने, कचरे को सड़कों पर नहीं फेंकने आदि के बारे में कहा। साथ ही उन्होंने लोगों से नगर पालिका द्वारा की जा रही साफ सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीएमओ को चौक पड़ी नालियों की सफाई कराने व दवाई छिड़कवाने, खाली पड़े प्लाटों पर से गंदगी हटवाने, सफाई कर्मियों से प्रतिदिन सफाई कराने, कचरा गाड़ी से टाइम टेबल अनुसार प्रतिदिन कचरा इकट्ठा कराने, भुट्टे एवं सब्जी हाथ ठेला वालों को डस्टबिन का उपयोग करने तथा पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने, नहर के आस-पास तार फेंसिंग कर नहर की सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केशरबाई पति स्वर्गीय गंगाराम मालवीय से प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के बारे में जानकारी प्राप्त की। वार्ड नंबर 27 दीनदयाल नगर के भ्रमण के दौरान उन्होंने शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए नोटिस जारी कर कारवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सांपखेड़ा स्थित शासकीय भूमि का निरीक्षण कर, शहर के आवारा मवेशियों को रखने हेतु गोवंश संरक्षण केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे भी मौजूद थे।
0 Comments