मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक
गुना - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी बुनकर ने जिले के समस्त पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में मिशन परिवार विकास अंतर्गत वांछित परिवार कल्याण कार्यक्रम की उपलब्धियों की विकास खण्डवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि पुरूष-महिला नसबंदी को प्रोत्साहित किया जाये। इसमें प्रोजेक्ट राशि के दरों में वृद्धि की गयी है, जिसमें नसबंदी कराने वाले व्यक्ति को राशि तथा प्रेरक को भी राशि दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं को पुरूष और महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण के लिये नसबंदी के साथ अन्य साधनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसमें पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, निरोध, छाया टेबलेट, नवीन अंतरा इंजेक्शन के प्रयोग का भी नागरिकों में प्रचार प्रसार कर जागरूकता लाएं। यह है नसबंदी के लिए नवीन प्रोत्साहन राशि एलटीटी के लिए हितग्राही को प्रोत्साहन राशि 2000 रूपये, प्रेरक को 300 रूपये, प्रसवोत्तर नसबंदी 3000 रूपये, प्रेरक को 400 रूपये, पुरूष नसबंदी 3000 रूपये, प्रेरक को 400 रूपये तथा पीपीआईयूसीडी में 300 रूपये तथा प्रेरक को 150 रूपये की राशि प्रदान की जावेगी।