जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दादाजी वृद्धाश्रम रामनगर आयोजित | Jila vidhik seva pradhikaran ahri dadaji vradhashram

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दादाजी वृद्धाश्रम रामनगर आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दादाजी वृद्धाश्रम रामनगर आयोजित

खण्डवा - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई के समन्वय से विधिक जागरूकता एवं निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के मैनेजर श्रीमती नंदिनी अत्रे, योग प्रशिक्षक श्री ज्ञानेश्वर अत्रे सहित वृद्धजन उपस्थित थे।  इस अवसर अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा बताया गया कि परिवार के वृद्धजन अनुभवों का वह खजाना है जो हमें जीवन पथ के कठिन मोड़ पर उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। किन्तु वर्तमान समय में आधुनिक जीवन शैली, पीढ़ियों में अन्तर, आर्थिक पहलू, विचारों में भिन्नता आदि के कारण आजकल कई संतान निष्ठुर व कर्तव्यहीन होती जा रही है जिसका परिणाम परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों को भोगना पड़ रहा है।  इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बताया कि घर का बुजुर्ग व्यक्ति घर का मुखिया होता है तथा इस कारण वह अपने बच्चों, बहूओ ओर बेटे बेटी को कोई गलत कार्य या बात करते हुए देखते तो बुजुर्ग व्यक्ति उक्त संबंध में जब परिवार के सदस्य को समझातेे है तो परिवार के सदस्य इस बात का विरोध करने लगते इसके चलते भी कई परिवार में वृद्धजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण द्वारा शिविर के दौरान नालसा की वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में योजना व वृद्धजन के अधिकार, भरण पोषण, व अन्य कानूनी जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर उनके द्वारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments