ई प्रोफाइल संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
अशोकनगर - कलेक्टर श्रीमती आर उमामहेश्वरी के निर्देशानुसार जिले के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों एवं लेखपाल का ई- प्रोफाइल संबंधी प्रशिक्षण ई दक्ष केंद्र कलेक्ट्रेट अशोकनगर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में सहायक कोषालय अधिकारी श्री अशोक राणा ने बताया कि संचालनालय कोष एवं लेखा भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक शासकीय सेवकों का ई.एस.एस. प्रोफाईल अपडेशन कार्य वेतन व्यवस्था हेतु अति आवश्यक है। जिससे प्रत्येक कर्मचारी की व्यक्तिगत प्रोफाईल, फेमली डिटेल, नॉमिनी डिटेल एवं नियुक्ति दिनांक,जन्म दिनांक एवं सेवानिवृत्त दिनांक की पूर्ण रूप से जांच की जाकर ई.एस.एस. प्रोफाईल अपडेशन का कार्य किया जा सके। जिससे राज्य शासन की मंशा के अनुसार सेवानिवृत्त होने पर शासकीय सेवकों को उनके क्लेमों का भुगतान हो सकेंगे। सहायक वर्ग तीन श्री जगमोहन अहिरवार ने ई.एस.एस. प्रोफाईल अपडेशन से संबंधित जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से दी गई।