मनावर एसडीएम एवं गंधवानी तहसीलदार ने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया
मनावर - मनावर एसडीएम श्री राहुल चौहान एवं गंधवानी तहसीलदार श्री सुनील कर वरे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु भ्रमण पर ग्राम चुन्पिया पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर निरीक्षण के पश्चात ग्राम चुन पिया सरपंच प्रतिनिधि श्री भूपेंद्र सिंह गुड्डू से शत प्रतिशत वैक्सिंग करवाने हेतु चर्चा करते हुए एसडीएम समीप है तहसीलदार श्री करवरे पटवारी श्री विजय खोड़े शिक्षक जितेंद्र मंडलोई सहायक सचिव राजेंद्र अखाड़े।
Tags
dhar-nimad