रतलाम शहर में 23 से 25 सितंबर तक होंगे वैक्सीनेशन के वार्डवार कैंप | Ratlam shahar main 23 se 25 september tak honge vaccination ke wordwar camp

रतलाम शहर में 23 से 25 सितंबर तक होंगे वैक्सीनेशन के वार्डवार कैंप

रतलाम शहर में 23 से 25 सितंबर तक होंगे वैक्सीनेशन के वार्डवार कैंप

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। रतलाम शहर में 23 से 25 सितंबर तक प्रतिदिन वार्डवार वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे ।

एसडीम रतलाम शहर श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि 22 सितंबर को वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक वैक्सीनेशन किया गया। 23 सितंबर को वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक, 24 सितंबर को वार्ड क्रमांक 25 से 36 तक एवं 25 सितंबर को वार्ड क्रमांक 37 से 49 में विशेष वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि अब तक रतलाम शहर में जो भी व्यक्ति प्रथम डोज से वंचित हैं एवं जिनका सेकंड डोज ड्यू हो चुका है वे इन वैक्सीनेशन स्थलों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।

 23 सितंबर को यहां होंगे वैक्सीनेशन - कम्युनिटी हाल जवाहर नगर बगीचा, महिला बाल विकास विभाग कार्यालय, सुभाष नगर सामुदायिक भवन, काश्यप सभागृह सागोद रोड, ईश्वर नगर शासकीय स्कूल, शांति निकेतन स्कूल टाटानगर, राधाकृष्णन स्कूल दीनदयाल नगर, सरस्वती स्कूल अमृत सागर कालोनी, नरसिंह वाटिका सिलावटों का वास, मानस भवन मोतीनगर, ज्योति कान्वेंट स्कूल बालाजी नगर, अशोक नगर मदरसा, अलकापुरी कम्युनिटी हाल, माहेश्वरी धर्मशाला कसारा बाजार जिला चिकित्सालय, घटला अस्पताल, एमसीएच (गर्भवती महिलाओं के लिए)।

24 सितंबर को यहां होंगे वैक्सीनेशन - सब्जीफरोश जमातखाना, हाकिमवाडा युपीएचसी, जमातखाना शैरानीपुरा, दिलीप नगर युपीएचसी, डीआरपी लाईन अस्पताल, घटला अस्पताल, डोसीगांव प्राथमिक स्कूल, डीआरएम आफिस, लायन्स हालर, टीआईटी रोड युपीएचसी, मेहंदीकुई बालाजी, कालिका माता धर्मशाला, काश्यप सभागृह सागोद रोड, अलकापुरी कम्युनिटी हाल, जिला चिकित्सालय, घटला अस्पताल, एमसीएच (गर्भवती महिलाओं के लिए) युपीएचसी गणेश नगर, युपीएचसी हाकिमवाडा, आयुर्वेदिक अस्पताल त्रिपोलिया गेट।

25 सितंबर को यहां होंगे वैक्सीनेशन -  ला कालेज आनन्द कालोनी, जमातखाना शैरानीपुरा, जिला चिकित्सालय, कन्या विद्यालय कोठारीवास, माणकचौक स्कूल, मोहन टाकिज, माहेश्वरी धर्मशाला कसारा बाजार, बोहरा बाखल कम्युनिटी हाल, जाट धर्मशाला, आईएमए हाल, कुरैशी मण्डी मदरसा, विनोबा स्कूल हाट की चौकी, सिखवाल समाज धर्मशाला, काश्यप सभागृह सागोद रोड, अलकापुरी कम्युनिटी हाल, जिला चिकित्सालय, घटला अस्पताल तथा एमसीएच (गर्भवती महिलाओं के लिए)।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News