कुशल किसान अभियान और डेंगू जागरूकता को विधायक व सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मनावर (पवन प्रजापत) - शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज ट्रांसफॉर्म रुलर इंडिया फाउंडेशन मनावर कुशल किसान अभियान और डेंगू जागरूकता रथ का शुभारंभ मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा व सांसद महोदय छतर सिंह दरबार के द्वारा हरी झंडी देकर जागरूकता रथ को आगे बढ़ाया गया। जिसमें मनावर ब्लॉक के ग्रामीण आजीविका मिशन मनावर साझा पहल ट्रांसफार्म रुलर इंडिया फाउंडेशन माध्यम से 78 गांव में किसानों को खरीफ फसल उत्पादन रबी फसल बीज खरीदारी से बीज बुवाई व फसल उत्पादन तक जानकारी कृषि उद्यमी और अभियान वाहन के द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम संगठन महिला समूह सदस्यों को दी जाएगी। और साथ ही ट्रांसफार्मर रुलर इंडिया फाउंडेशन किसानों को तकनीकी वित्त सहयोग से प्रदर्शन फसल दिया गया है। फिल्ड डे कार्यक्रम और उत्पादन समूह बनाने की जानकारी और उत्पादन समूह का गठन करेंगे।