भारतीय किसान संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन | Bhartiya kisan sangh ne diya mukhyamantri ke naam gyapan

भारतीय किसान संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

मनावर (पवन प्रजापत) - भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम से मनावर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिया ज्ञापन जिसमे किसान संघ ने मांग की है। कि किसानों को फसलों को पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदा जावे, खरीफ की फसलों को अल्प वर्षा से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जावे,प्रदेश में सोसाइटी में किसानों के शोषण और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उसकी जांच प्रशानिक एजेंसी से कराई जावे,सोसाइटी में खाद बीज वितरण प्रणाली की व्यवस्था कंप्यूटरीकृत एवं पारदर्शी बनावे, प्रधानमंत्री फसल बीमा के समस्त आंकड़े एवं योजनाओं की जानकारी वेबसाइट पर पारदर्शिता से उपलोड की जावे,बलराम तालाब योजना पुनः चालू की जावे,जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की जावे, तथा ट्रांसफार्मर 24 घंटो में बदला जावे,सब्जी मंडी में आढ़त प्रथा बन्द की जावे तथा खरीदी मंडी प्रशासन द्वारा की जावे, प्रदेश में जैविक कृषि बोर्ड का गठन किया जावे ।प्रत्येक जिले में खाद, बीज , दवाई की जांच के लिए लेब बनाई जावे।ताकि किसान नकली खाद,बीज दवाओं के धोखे से बचे,कृषि यंत्रों  का अनुदान लक्ष्य बढ़ाया जाए।गिरदावरी के लिए एप्प बनाया जाए।ताकि किसान उसपे अपने फसल की जानकारी अपलोड कर सके। सरदार सरोवर बांध के पानी भर जाने से जंगली सुअर व जंगली पशुओं के द्वारा मनावर ,खरगोन, अलीराजपुर जिले के किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। इन्हें पकड़ कर वन विभाग के हवाले किया जाए। तथा इन्हें जंगल मे छोड़ा जाए, ओम्कारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 की डिवाइड एंड माइनर नहरों का काम वर्ष 2013 में पूर्ण होने था। लेकिन आज दिनांक तक कार्य पूर्ण नही हुआ।नहर अधूरी पड़ी हुई है। 

भारतीय किसान संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

एनवीडीए के अधिकारियों की लापरवाही एवं ठेकेदारों से साठ गांठ होने से वर्ष 2021तक पूर्ण नही हो पाई है। लिम्बी,नगुर, अजंदीमान, बोरली, सिंघाना,  जाटपुर, घुलसर, लोहरी, की माइनर टेल तक पानी ले जाया जावे। ताकि किसानों को 359 करोड़ की योजना का लाभ मिल सके।तथा इसमे लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही हो।मक्का, कपास, सोयाबीन, की सरकारी खरीदी 1 अक्टूबर से की जावे एवं गेंहू ,चने की खरीदी 1 फरवरी से की जावे। भारतीय कपास निगम द्वारा स्थापित (CCI) केन्द्र मनावर, बाकानेर, सिंघाना, गंधवानी,धरमपुरी, धामनोद, डही, कुक्षी, बाग़ खरीदी केंद्र चालू किये जावे।उक्त ज्ञापन मनावर एसडीएम राहुल चौहान द्वारा लिया गया। भारतीय किसान संंघ से मनावर गोपाल बरफा ,संरक्षक नरेन्द्र कामदार ,जिला अध्यक्ष भगवान बरफा ,सिघाना कैलाश सोलंकी, तहसील अध्यक्ष प्रकाश सिधांडे, कुराडाखाल बदरी लाल वास्केल बोरली,रमेश चोहान टेमरनी,ओमप्रकाश शर्मा, झापडी दिनेश इस्के,कमल चोयल जिला प्रचार मंत्री, नहारसिंह बुंदेला आदि किसान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments